हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सी बी एस ई स्कूलस मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा (लार्ड साहब) एवं सचिव एपी सिंह की मौजूदगी में संम्पन्न हुई। जिसमें कोविड- 19 के परिपेक्ष्य में जिले में संचालित सी बी एस ई बोर्ड के कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में भौतिक रूप से पठन पाठन पुनः प्रारम्भ किये जाने पर मंथन किया गया। बैठक में मौजूद सभी स्कूल संचालकों ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एस ओ पी को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने स्कूलों को 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 तक पुनः खोलने का निर्णय लिया तथा यह भी तय किया कि सभी स्कूलों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जायेगा और स्कूलों में सेनेटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था भी की जायेगी। विद्यार्थियों को उनके माता- पिता, अभिभावकों की लिखित सहमति के उपरान्त ही पठन-पाठन हेतु स्कूल में बुलाया जायेगा तथा ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू रूप से आगे भी चलाया जायेगा। स्कूल में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा स्कूल के अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा व कोविड-19 के फैलाव तथा उसके बचाव के उपायों से समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा। अंत में अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुऐ सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश सेक्सरिया, राजकुमार, डॉ.विकास सिंह, भारतेन्द्र सिंह, उपसचिव रजनेश सिंह, सेठ ओमप्रकाश यादव (पूर्व चेयरमैन हसायन), सुभाष यादव, जीपी सिंह व हर्षित कुमार के साथ साथ सभी स्कूलों के संचालक मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसो.ने लिया निर्णय, कोविड नियमों के तहत 19 से खुलेंगे स्कूल