हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद न्यायालय प्रांगण में आज उस वक्त भारी हडकम्प व अफरा तफरी मच गई जब तारीख करने आए एक युवक पर एक युवती द्वारा चाकू से हमला कर देने से उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके पर जहां अधिवक्ताओं व वादकारियों की भीड़ लग गयी वहीं तत्काल कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपी युवती व उसकी साथी को हिरासत में ले लिया गया। जबकि घायल को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल भिजवाया गया। बताया जाता है उक्त मामला रंजिश का है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत न्यायालय के बाहर एक महिला द्वारा एक युवक विनय शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी गांव मांडी जिरौली सिकन्द्राराऊ पर चाकू से हमला किया गया। जिस पर कचहरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त महिला तथा उसकी एक साथी को तत्काल चाकू सहित हिरासत में ले लिया गया तथा युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस द्वारा महिला से की गयी पूछताछ मे उसने बताया कि वह तथा युवक विनय दोनों थाना सिकन्दराराऊ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माड़ी माजरा जिरौली के रहने वाले हैं तथा उक्त महिला पक्ष द्वारा विनय उपरोक्त के विरूद्ध थाना सिकन्दराराऊ पर धारा 363, 366, 354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया था। जबकि विनय पक्ष द्वारा उक्त महिला पक्ष के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 304 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया था। आज उक्त पोक्सो एक्ट के मुकद्दमे की तारीख पर उक्त महिला एवं युवक न्यायालय हाथरस आये थे जब महिला द्वारा अपने साथ लाये गये सब्जी काटने वाले चाकू से युवक पर वार कर दिया गया। दोनों महिलाओं से अभी विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस सम्बंध में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।