Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी सरकार के निर्देश पर शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

यूपी सरकार के निर्देश पर शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 69000 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी किए गए आदेश के अंतर्गत 31277 अभ्यर्थी आज नियुक्ति पत्र पाने के लिए अपने अपने जिले में नियत स्थानों पर उपस्थित हुए। जबकि हाथरस जिले में बागला इंटर कॉलेज के हॉल में सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया और नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनआईसी में प्रत्येक जिले में पांच-छह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र अपने सामने वितरित कराये गये। हाथरस एनआईसी में 6 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर एवं बीएसए मनोज मिश्र की मौजूदगी में अभ्यर्थियों को विधायकों व अधिकारियों के द्वारा नियुक्ति पत्र एनआईसी में वितरित किए गये। बाकी 159 अभ्यर्थियों को बागला कॉलेज के हॉल में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। एनआईसी में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिये उपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों में कुमारी कृतिका आर्य, कृष्णकांत उपाध्याय, सुनंदा शर्मा, निशा कुमारी, देवदत्त सिंह एवं साइंस वीर उपस्थित रहे। यह भी ज्ञात रहे कि हाथरस के एक ही वार्ड से दो अभ्यर्थी हाथरस जिला पाने में कामयाब रहे। जिनमें कु. कृतिका आर्य एवं कृष्णकांत उपाध्याय हैं। जनपद में कुल 176 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें से  165 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये हैं। जबकि अन्य बचे हुये अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कुछ कमियों को पूर्ण करने के उपरान्त वितरित किये जायेंगे।