कानपुर, जन सामना। मार्केटिंग मार्केट सुपर मार्केट का शुभारंभ मुकेश तिवारी ने किया आप सभी को बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी के बारे में बताते चलें मुकेश तिवारी एक भारतीय फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन हैं। मुकेश तिवारी का जन्म 24 अगस्त 1969 को सागर, मध्यप्रदेश में हुआ था। मुकेश तिवारी ने अपनी शुरुआती पढाई सागर से पूरी की है। इसके बाद मुकेश तिवारी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अध्ययन किया। कई प्रोफेसर कहते हैं कि उस समय मुकेश को विश्वविद्यालय में मौजूद सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में जाना जाता था।मुकेश तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1998 में फिल्म चाइना गेट से की थी। उन्होंने अब तक हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। वह अपने किरदार को बेहद उम्दा तरीके से निभाते हैं चाहे वो कोमिक सीन हो या खलनायकी। वह हर किरदार में खुद को फिट कर लेते हैं। मार्केटिंन मार्ट के डायरेक्टर अभिषेक केसरवानी और अंकुर सेठ ने बताया हमारे यहां ग्राहकों को सभी घरेलू उत्पाद होलसेल रेट पर उपलब्ध होगा साथ ही कोविड.19 को देखते हुए सेफ होम डिलीवरी भी दी जाएगी। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी जी, मार्केटिंग मार्ट के डायरेक्टर अभिषेक केशरवानी और अंकुर सेठ इवेंट डायरेक्टर मोहित शुक्ला व मार्केटिंग मार्ट का पूरे स्टाफ़ के साथ आदि लोग उपस्थित थे।