Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने मिशन शक्ति कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने मिशन शक्ति कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

मिशन शक्ति से मिलेगी हर नारी को सुरक्षाः प्रभारी मंत्री

कानपुर देहात,जनसामना। कानपुर देहात जनपद में मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत राज्यमंत्री, नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता व प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण सम्बन्धी नामित जनपद की नोडल अधिकारी वरिष्ठ आई0ए0एस0 सुजाता शर्मा ने माती कलेक्ट्रेट के समीप ईको पार्क के सभागार कक्ष में दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, विधायक सदर प्रतिभा शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, आदि विभागों के अधिकारीगण की उपस्थिति में नारी सशक्तिकरण के तहत मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पुष्प देकर स्वागत किया। वहीं महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। वहीं नवनियुक्त शिक्षक पुष्पेन्द्र पाठक ने मां शब्द के गीत सुना कर कार्यक्रम मे समा बांध दी तथा एक और गीत जिलाधिकारी के शब्दों द्वारा बनाया गया जिसमें सभी लोगों ने सुना तथा प्रशंसा भी की तथा जनपद प्रभारी मंत्री ने 500 रूपये से पुरस्कृत किया तथा जिलाधिकारी द्वारा गीत में शब्द होने पर उन्हें भी पुष्प देकर सम्मानित किया। वहीं उपस्थित अतिथियों ने घसीटी देवी को ट्रैक्टर की चाबी देकर सम्मानित किया वहीं खेतों में पानी व्यवस्था को सुधार करने के लिए आरती देवी को सोलर पैनल उपलब्ध कराए गए। वहीं कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर शुरु किए जा रहे। महिला शक्ति अभियान का उद्देश्य है, कि हम महिलाओं और बेटियों को सुरक्षात्मक परिवेश दें। स्वावलंबी बनाने में शासकीय योगदान दें। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभाग अपने कार्यालय में महिला हेल्प डेस्क तत्काल शुरु करें। किसी भी विभाग में यदि कोई महिला उत्पीड़न का मामला है तो उसका प्राथमिकता पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर स्कूल कॉलेजों और कार्पोरेट संस्थानों में महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन पर सेमिनार आदि का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि यह मात्र एक सप्ताह का अभियान नहीं है। शारदीय नवरात्र से शुरु होकर वासन्तिक नवरात्र तक चलने वाला कार्यक्रम है। वहीं उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से कहा कि वे जनपद में महिला शक्ति मिशन के कार्यक्रमों के प्रति बेहद संवेदनशील होकर कार्यक्रम आयोजित कराएं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से इस सम्बंध में कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ कर महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके द्वारा पुरूष व महिलाओं को जागरूक किया जायेगा। नामित जनपद की नोडल अधिकारी वरिष्ठ आई0ए0एस0 सुजाता शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज से शुरू कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करेंगे तथा संबंधित विभाग मिलकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति. नारी सुरक्षा नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन कार्यक्रम 17 से 25 अक्टूबर तक के तहत लोगों को जागरूक किया जायेगा तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से भी लोग जागरूक हांेगे तथा गांवों, शहरों में भी इसी तरह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं के लिए जागरूक करेंगे तथा जो संबंधित विभाग इस कार्यक्रम में लगाये गये। वह जिम्मेदारी से कार्य करेंगे तथा जिस दिन जिस विभाग का कार्यक्रम आयोजित होना है वह पहले से ही तैयारी रखेंगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जनपद में महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं की सुरक्षा के लिए टीम बनायी गयी है तथा टोल फ्री नम्बर जैसे 112ए 1090 जिस पर फोन करने पर तुरंत संबंधित टीम घटना स्तर पर पहुंचकर कार्यवाही किये जाने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक टीम द्वारा बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से उद्धबोधन किया गया। वहीं मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु एलईडी वाहन गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव, मजिस्ट्रेट राजीव राज, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय आदि संबंधित अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारी तथा समाजसेवी कंचन मिश्रा, माया कोरी आदि जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।