जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते सड़कों व नालियों सहित कई जगहों पर फैली गंदगी
कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। करारी ब्लॉक के रकस्वरा गांव में ग्राम प्रधान के घर के महज चंद कदम दूरी पर सड़कों में लोगों के घरों का गन्दा पानी बह रहा है। जिससे सड़कों में कीचड़ का भी जमाव बना रहता है ये सारी समस्याएं नाली न बनने के कारण उतपन्न हो रही है। प्रधानी के लगभग पांच साल पूरे होने वाले है उसके बावजूद भी आज तक प्रधान व सचिव द्वारा गांव में नालियां निर्माण नहीं कराया गया जिसके चलते ग्रामीणों के घरों का गंदा पानी सड़कों में ही भरा रहता है। जिसके कारण छोटे छोटे बच्चों सहित वृद्ध व अन्य लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी अहम की बात तो यह है कि प्रधान के घर के चंद कदम दूरी पर ही ऐसे हालात है तो गांव के और मोहल्लों क्या हालत होंगे? जांच का विषय है। नाली निर्माण न होने के कारण गन्दा पानी बहता रहता है और अन्य मोहल्लों में नालियां बनी भी है तो वह चोक है जिसके कारण गलियों में गंदे पानी का जलभराव बना रहता है। जबकि सरकार साफ सफाई पर लाखों रुपये खर्च करती है ताकि ग्रामीण इलाकों में बेहतर साफ सफाई बनी रहे। किन्तु जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते गांव में आज भी सड़को में व गांव में गंदगी का पर्याय बना हुआ है। जिससे गांव में ग्रामीण लोग संक्रमण जैसी बीमारी फैलने की आसंका जाहिर कर रहे है। लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर समस्या से निजात पाये जाने एवं ग्राम प्रधान व सचिव की जांच करने की मांग की है।