नाबालिग छात्रा से मनचले जबरन फोन पर बात करने का बना रहे थे दबाव, रसूखदार है दबंग दबंगई के दम पूरे मोहल्ले में करते थे नंगनाच
मनचलो की दबंगई के आगे झूके बर्रा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह, 15दिन पहले ही घाटमपुर से बर्रा आये सत्यपाल सिंह चर्चा में
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा चौकी इंचार्ज ने छेड़छाड़ की शिकायत लेकर आई पीड़िता को चौकी से दुत्कार के भगाया साथ ही उसके नाबालिग भाई व उसके जीजा को ही थाने बैठाया।
पीड़िता के पिता सकल साहू के अनुसार पडोस के मकान में पवन सिंह नाम का युवक मास्क बनाने का कारखाना चलाता है। पीडिता के अनुसार पवन सिंह व उसका कर्मचारी अभय दोनो मिलकर उसकी बेटी को आये दिन परेशान करते है। बाहर निकलने पर कमेंट पास करते है। यहॉ तक की कोचिंग आते-जाते समय नम्बर भी मॉगते है। जिससे अजीज होकर छात्रा ने अपने भाई का नम्बर दे दिया। जिसके बाद मनचले युवको द्वारा भाई के फोन पर मैसज किया जाता रहा है। वही युवती ने भी मनचलो द्वारा भेजे गये मैसज का जवाब भी दिया। पर मनचलो द्वारा अश्लीता भरी बातो से तंग आकर युवती ने बात करनी बंद कर दी। जिसके बाद मनचले युवक भी परेशान हो गये। बीती रात मनचलो द्वारा युवती को फोन दिखाना युवको को भारी पड़ गया युवको की हरकत को भाई ने देख लिया जिसके बाद भाई ने सारी व्यथा घर मे बताई। जिसके बाद परिजन आगबबूला होकर युवको से बात करने पहुंची। और फोन चेक कराने को कहा जिसके बाद युवको ने अपना फोन तोड दिया।
वही पीडित परिवार जब बर्रा चौकी पहुंचा तो चौकी इंचार्ज उल्टा पीडित पर ही समझौते का दबाव बनाने लगे। ऐसा न करने पर पीडितो को थाने से दुत्कार कर भगा दिया। वही आरोपीयो की पैरवी कर रहे एक भाजपा नेता के दबाव मे चौकी इंचार्ज ने पीड़िता, नाबालिग भाई व उसके बडे जीजा को ही थाने मे बिठा लिया। साथ ही दबंगई भरे शब्दो मे कप्तान य कोर्ट तक जाने की धमकी दे डाली।
जिसके बाद पीडिता कानपुर एसपी दक्षिण दीपक भूकेर के दरवाजे पर पहुंची जहॉ पीडितो के परीजनो को तत्काल छोडने के आदेश के साथ मामले की जॉच के आदेश दिये गये।
वही बर्रा इंसपेक्टर हरमीत सिंह ने कहा की मामला थाने मे आया था पर मुझे जानकारी नही है जॉच कर उचित कार्यवाही होगी।
Home » मुख्य समाचार » छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची नाबालिग छात्रा को बर्रा चौकी इंचार्ज ने दुत्कार के भगाया