Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसूलाबाद पुलिस ने गश्त दौरान 1 युवक से 136 पुड़िया स्मैक की बरामद

रसूलाबाद पुलिस ने गश्त दौरान 1 युवक से 136 पुड़िया स्मैक की बरामद

कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने कहा अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह के निर्देश पर वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत रसूलाबाद के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा की सजगता से पुलिस सब इंस्पेक्टर जय सिंह व मोहम्मद हासिक खान व हमराही पुलिस बल ने गश्त दौरान 1 सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़कर 136 पुड़िया स्मैक की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रसूलाबाद के नगर प्रभारी पुलिस सब इंस्पेक्टर जय सिंह व मोहम्मद हासिक खान हमराही पुलिस बल विनोद कुमार मुकेश कुमार व विशेष पाल के साथ वांछित अभियुक्त तलाश संदिग्ध व्यक्ति वाहन अपराह्न गश्त पर थे तभी वापस आते समय चीती पुर मजार के पास एक व्यक्ति दिखाई पड़ा तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे तेज कदमो से चलने लगा तो पुलिस ने दौड़ कर उसे पकड़ा जहां जामा तलाशी लेने पर उसकी जेब से 136 पुड़िया स्मैक की बरामद होने के साथ 450 रुपये भी निकले।
पुलिस सबइंस्पेक्टर मो हासिक खान ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम अरविंद पुत्र मोहन गिहार है जो काफी लंबे अर्से से स्मैक का व्यवसाय कर क्षेत्र में नवयुवकों को नशे का लती बनाकर उनका भविष्य बर्बाद कर रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर हवालात में बन्द कर दिया गया है।
कोतवाल शशि भूषण मिश्रा का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध मेरा यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।