कानपुर देहात, जन सामना। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण निःशुल्क दिये जाने एवं विभाग की अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने हेतु दिव्यांगजनों के चिन्हांकन/परीक्षण हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में तिथिवार प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 2ः00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल, व्हीचेयर, वैशाखी, कान की मशीन एवं ब्लाइंड स्टिक निःशुल्क दिये जाएंगे। दिव्यांगजनों के आवेदन फार्म भराया जाना। शल्य चिकित्सा हेतु शिविर में 0 से 15 वर्ष आयु तक के दिव्यांग बच्चों एवं काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी हेतु 0 से 6 वर्ष आयु तक के मूक बधिर पात्र दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन/परीक्षण किया जाना। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति जिनका विवाह वर्तमान वित्तीय वर्ष या गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुआ होए को चिन्हांकन करना। दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु जागरूक करना। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को अकबरपुर विकास खण्ड परिसर में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 22 अक्टूबर को विकास खण्ड डेरापुर में, 23 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर सरवनखेडाए 26 अक्टूबर को विकास खण्ड मैथा मेंए 27 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर राजपुर मेंए 28 अक्टूबर को विकास खण्ड झींझक में, 29 अक्टूबर को ब्लाक अमरौधा में, 2 नवम्बर को ब्लाक सन्दलपुर, 4 नवम्बर को विकास खण्ड मलासा में, 5 नवम्बर को विकास खण्ड परिसर रसूलाबाद में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त आयोजित शिविर में आने वाले दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण.पत्र, आय प्रमाण.पत्र, आधार कार्डध्मतदाता पहचान.पत्र, फोटोग्राफ सहित उपस्थित होंगे।
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण परीक्षण/चिन्हाकन शिविर का आयोजन 21 अक्टूबर से