Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय सवर्ण महासभा प्रतिनिधि मंडल ने टूंडला विधानसभा के ग्रामों का किया भ्रमण

भारतीय सवर्ण महासभा प्रतिनिधि मंडल ने टूंडला विधानसभा के ग्रामों का किया भ्रमण

फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा के पदाधिकारीयो ने टूंडला विधानसभा के गांव नेपई, चनौरा, रैपुरा, हिम्मतपुर, परीक्षितपुर आदि ग्रामों में समाज के लोगों से जनसंपर्क किया। साथ ही समाज को एकजुट रहने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान संजीव उपाध्याय, सौरभ लहरी, अनुपम दुबे, संतोष मिश्रा, मनमोहन ठाकुर, ठा. मनोज सिंह, अमित बंसल, दिनेश शर्मा आदि रहे।