Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। कोरारा रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त सुशील नगर थाना एत्माद्दौला आगरा निवासी बंटी (35) के रूप में हुई है। जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुशील नगर कालोनी थाना एत्माद्दौलाआगरा निवासी बंटी 35 पुत्र रामअशोक सोमवार शाम आठ बजे के करीब सिरसागंज में अपनी सुसराल से वापस घर के लिए रेलवे स्टेशन पर किसी गाडी का इंतजार कर रहा था। कि तभी लखनऊ कि तरफ से आरही एक्सप्रेस गाडी के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को फिरोजाबाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सूचना परिजनों को कर दी गई है।