Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घाटमपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में सोमवार दोपहर कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित जनता महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई चुनावी रैली में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने युवा मोर्चा की बैठक की। इसके पूर्व कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियां बतलाते हुए अन्य पार्टियों पर निशाना साधा। तथा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने का आवाहन किया।सोमवार अपराहन कस्बे के मूसानगर रोड स्थित बजरंग गेस्ट हाउस में महिला मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहां पार्टी ने उपचुनाव में युवा कर्मठ एवं इमानदार प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जो बिना किसी जातिवाद और भेदभाव के अपने विधायकों व सांसदों को चुनाव मैदान में उतार चुनाव जिताने का कार्य करती है। उन्होंने कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों में भी प्रकाश डाला तथा विधवा व वृद्धावस्था के लोगों की राशि उनके खातों में निर्धारित राशि देने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की सरकार ने पूरे देश के किसानों को किसान सम्मान राशि दी है। आज कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे, कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र चौहान, सत्येंद्र द्विवेदी, पूनम द्विवेदी, प्रांशु दत्त द्विवेदी, कमलेश त्रिवेदी, अमोल सिंह, राम कुमार द्विवेद, अरविंद सचान, रिंकू शर्मा, बबलू पासवान, मोहम्मद रफीक, कानपुर देहात नगर अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार समिति भूरे वारसी,नफीसुल, शादाब कुरेशी, शमशेर कुरैशी,अन्टू,हसीब, मैनुद्दीन अजमेरी,फरीद, दिलशाद वारसी आदि लोग मौजूद रहे।