Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली के अवैध तरीके मारे जा रहे छापे से परेशान जनता केस्को एमडी को दिया ज्ञापन

बिजली के अवैध तरीके मारे जा रहे छापे से परेशान जनता केस्को एमडी को दिया ज्ञापन

कानपुर नगर, जन सामना। कानपुर समाजवादी पार्टी के प्रभारी छावनी विधान सभा हाजी हसन रूमी के नेतृत्व में केस्को एमडी को एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता केस्को एच ब्लाक किदवई नगर के द्वारा दिया गया। जिसमे निम्नलिखित मांग की गई की बाबूपुरवा, बेगम पुरवा, मुंशी पुरवा, अजीत गंज, बगाही, सुजात गंज इन क्षेत्रो मे लोगो का मीटर अप्लाई है़ परन्तु घड़ी नही लगाई जा रही है़। व जो घड़ी स्मार्ट मीटर की लगाई गई है़ वो घड़ी रिचार्ज करने पर रिचार्ज से पहले ही रीडिंग का पैसा खत्म हो जाता है़। स्मार्ट मीटर की घाड़िया हटाकर जो जो घड़ी पहले लगाई जाती थी वह घड़ी लगाई जाये क्षेत्र मे केस्को के क्षेत्रीय तथा कथित दलालो के माध्यम से चिन्हित लोगो के घरो मे सुबह के 3 से 4 बजे घरो की दीवार फांदकर कूदकर केस्को का हवाला देकर छापा मारा जाता है़। फिर उनसे आनाब सनाब अवैध वसूली करके मामले को रफा दफा कर दिया जाता है़। इस प्रकार की तथा कथित कार्यवाही से केस्को के राजस्व का लाभ नही होता है़। बल्कि क्षेत्रीय दलालो के इशारो पर की जा रही कार्यवाही से कानून व्यवस्था पर गम्भीर खतरा हो जाता है़। इसी प्रकार से कही कोई चोरी लूट वा अन्य कोई आपराधिक वारदात ना हो जाए इसलिए आपसे अपेक्षा की जाती है़। इस कार्यवाही को विधिवत तरीके से अंजाम दिया जाये जिससे कानून व्यवस्था न बिगड़े अवैध वसूली पर रोक लगे और भोर मे केस्को द्वारा अवैध वसूली के लिए मारे जा रहे छापो को तुरंत रोका जाए।
ज्ञापन देने वालो मे पुर्व नगर सचिव अकील शानू, अयान खान, सय्यद फुरकान, मूजस्सिम खान, रेहान सिद्दीक़ी, फैसल, अयान खान, मोo दानिश तंजीम अंसारी, नौसे खान, महबूब अली, तनवीर अहमद, मोo आरिफ राजू, जमशेद खान,अजहर नबी मौजूद रहे।