Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र, छात्रा के नाम का आधार प्रमाणीकरण मान्य किये जाने की व्यवस्था लागू

छात्र, छात्रा के नाम का आधार प्रमाणीकरण मान्य किये जाने की व्यवस्था लागू

कानपुर देहात। चालू वित्तीय वर्ष से छात्रों के आवेदन पत्र आधार नम्बर आनलाइन वेरीफिकेशन के उपरान्त ही सबमिट किये जाने तथा नवीनीकरण के आवेदन पत्रों में स्पेलिंग गलती को सही करने हेतु छात्र, छात्राओं को आप्शन उपलब्ध कराने तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा ऐसे सही किये गये डाटा को लॉगिन से सत्यापन के उपरान्त ही छात्र, छात्रा के नाम का आधार प्रमाणीकरण मान्य किये जाने की व्यवस्था की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रमाणीकरण के लिए छात्र को तीन अवसर देते हुए इस आशय की चेतावनी छात्र, छात्रा को आधार नम्बर भरते समय छात्रवृत्ति वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रही है तथापि कई छात्र, छात्राओं द्वारा प्रथम तीन अवसरों पर आधार नम्बर छात्र, छात्रा का सही नाम/सही जन्मतिथि के गलत अंकन करने के कारण आनलाइन आवेदन पूर्ण करने में अवरोध आ गया। इसको दृष्टिगत रखते हुए छात्र हित में शासन/विभाग द्वारा आधार प्रमाणीकरण गें छात्रा का आधार नम्बर एवं जन्म तिथि सहित आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 आधारित जन सांख्यिकीय प्रमाणीकरण होने के लिए छात्र को प्रथम तीन अवसर पूर्ण करने के पश्चात और तीन अवसर दिया गया है। यह अतिरिक्त तीन अवसर प्रथम तीन अवसरों को पूर्ण करने के बाद आवेदन पत्र न भर पाने की स्थिति में तीन दिन के बाद(72 घण्टे के उपरान्त) उपलब्ध होगा। उक्त के क्रम में जनपद की समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं । छात्र, छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त निर्देशों से अवगत होते हुए कार्यवाही कराना सुनिश्यित करें।