कौशाम्बी, जन सामना। अपनी बेहतरीन पुलिसिंग के बल पर जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उपनिरीक्षक संजय गुप्ता ने एक बार फिर अपराधियो को नतमस्तक करा दिया। जरिये मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता ने महेवाघाट थाना पुलिस के साथ शाहपुर गाँव मे छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने 01 कुण्टल 75 किलो गांजे के साथ 04 अंतराज्यीय आरोपियों को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपी युवक भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते थे।तस्करो को गिरफ्तार कर एसओजी प्रभारी ने तस्करी पर लगाया विराम, जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। भारी मात्रा में गाँजा पकड़कर पुलिस ने तस्करी पर विराम लगा दिया।इतनी मात्रा में पहली बार इतना गाँजा पकड़ा गया जो जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।