Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीडीओ ने मिशन शक्ति अभियान के तहत किया महिलाओं का सम्मान

बीडीओ ने मिशन शक्ति अभियान के तहत किया महिलाओं का सम्मान

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रसूलाबाद विकासखंड के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।
समूह का कार्य देख रहे ब्लॉक मिशन प्रबंधक नीरज सोनकर के द्वारा बताया गया कि समूह से जुड़ी हुई महिलाओं को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत आजीविका से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जैसे समूह को राशन कोटा आवंटन किया जाना आंगनवाड़ी में वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार व बिजली बिल कनेक्शन की वसूली के साथ ही साथ स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य इन सभी कार्यों के तहत महिलाएं अपने जीवन को सफलता की राह पर अग्रेषित कर सकती है साथ ही साथ खंड विकास अधिकारी द्वारा समूह महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया व सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।
खंड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति व आजीविका से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।उन्होंने सभी महिलाओं को रोजगार देने का आश्वासन के साथ साथ मनरेगा से संबंधित आजीविका गतिविधियों से जोड़ने का भी सभी सचिव को निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं को स्कूल सिलाई ड्रेस से हुई इनकम से चेक वितरित की गयी। उन्होंने बताया कि हमेशा जो भी कार्य करता है उसे अवश्य फल मिलता है और अपनी सोच कोआगे बढ़ाना चाहिए और मेहनत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबी से लड़ने के लिए महिलाओं को भी आगे आना होगा महिलाएं समय का सद्पयोग करे। उनका कहना था कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर उन्हें समाज मे पुरुषों की भांति अधिकार देकर उन्हें सम्मान देना चाहती है।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी विनय वर्मा, अरुण बौद्ध व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका से ब्लॉक मिशन प्रबंधक नीरज सोनकर, एडीओ आईएसबी विजय नारायण राजपूत व कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ कुमार तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।