Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जनता को जागरूक करा रहे पुलिस कप्तान

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जनता को जागरूक करा रहे पुलिस कप्तान

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गयी अपील को रिकॉर्ड कर चौराहों , बाजारों, धार्मिक स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है। जिससे जनपदवासी इन बताई गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सकें तथा अपने एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकें। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गई अपील रिकार्डिंग के माध्यम से जारी की गयी जिसे हाथरस पुलिस द्वारा विभिन्न पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जनता तक पहुंचाया जा रहा है। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 1090 वूमेन पावर लाइन व डायल 112 के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील में उनके द्वारा बताया गया कि 1090 वूमेन पावर लाइन एक टोल फ्री नम्बर है, जिसे कोई भी महिला जरुरत पडने पर कभी भी डायल कर सकती है, यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को फोन करके परेशान कर रहा हो या अश्लील मैसेज भेज रहा हो, तो आप बेझिझक 1090 डायल कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा तथा शिकायत का संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार डायल 112 भी एक आपातकाली सेवा है, जो किसी भी इमरजेन्सी की दशा मे 24 घण्टे आपकी सेवा में उपलब्ध है। किसी भी आपातकाल की स्थिति में 112 नम्बर डायल करें, पुलिस की गाड़ी चन्द मिनटो में आपके पास पहुँचेगी तथा आपकी समस्या का समाधान करेगी। यातायात नियमों के पालन के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील में उनके द्वारा बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय चालक तथा अगली सीट पर बैठने वाला व्यक्ति सीट बेल्ट अवश्य लगाये, बिना नम्बर के वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करें, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलायें, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये, जिससे अपने आपको एवं अपनों को सुरक्षित रखें।