Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारावफात का त्यौहार घर पर ही मनायें-डा. रईस अहमद

बारावफात का त्यौहार घर पर ही मनायें-डा. रईस अहमद

हाथरस। अल्लाह के प्यारे नबी हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी हजरत मोहम्मद साहब के जुलूस को निकालने के लिए अनुमति के लिए आज मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।  ज्ञापन में कहा गया है कि हजरत मोहम्मद साहब का जुलूस शहर के मुख्य-मुख्य मार्गो से होकर निकलता है। जिसमें करीब 10 हजार लोगों की भीड़ होती है और जुलूस की अनुमति के लिए जुलूस के प्रभारी व ऑल इंडिया जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर, पूर्व सभासद डॉ. रईस अहमद अब्बासी, मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, हाजी नवाब, कुर्वान अली शहजादा, शहीद कुरैशी सभासद, आबाद कुरैशी, साबिर हुसैन, शहजाद खान, फरहत खान आदि ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर से वार्ता कर अनुमति मांगी गई है।  ऑल इंडिया जमीअतुल कमेटी के सदर डा. रईस अहमद अब्बासी ने बताया है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते अनुमति नहीं दी जा सकती है। मुस्लिम समाज के लोगों से उन्होंने अपील की है कि इस वक्त कोरोना महामारी को देखते हुए जनहित में जुलूस न निकाले और अपने अपने घर पर ही बाराबफात के त्यौहार को मनाएं।