Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी ने लिया पेट्रोल पंप की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,दिए निर्देश

एसपी ने लिया पेट्रोल पंप की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,दिए निर्देश

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आज जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर वहां मौजूद सुरक्षा संसाधनों की चेकिंग की गई। पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल पंप स्वामी एवं कर्मियों से सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।  पुलिस अधीक्षक द्वारा पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा पेट्रोल पम्प स्वामियों/प्रबन्धन को निर्देशित किया गया कि पेट्रोल पम्पों की सुरक्षा के दृष्टिगत आने जाने वाली सड़कों को कवर करते हुये सीसीटीवी कैमरे लगवाकर इन्हें सुचारु रुप से चलवाया जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा पेट्रोल पंप पर उपलब्ध पुलिस चेकिंग रजिस्टर को भी चेक किया गया। जिसमें सम्बंधित थाना प्रभारी एवं बीट चौकी प्रभारियों व अन्य अधिकारियों के नम्बर नोट कराये गये हैं|  चेकिंग पर आने वाले समस्त पुलिसकर्मी रजिस्टर में अपना निरीक्षण नोट अंकित करते हैं। सभी आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मास्क का प्रयोग करने के संबंध में पेट्रोल पंप मालिकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देशित किया गया।