पुलिस की सराहनीय पहल, स्कूली छात्रा को एक दिन के लिए बनाया गया कोतवाल
शिकोहाबाद,फिरोजाबाद । कोतवाल की कुर्सी पर स्कूल ड्रेस में बैठी छात्रा। पुलिसकर्मी उन्हें सेल्यूट मार रहे थे। छात्रा पूरे रौब के साथ पूछ रही थी कि तुम्हारी ड्यूटी कहां है, कितनी विवेचनाओं का निस्तारण कर दिया। यह बात आपको फिल्मी लगेगी, लेकिन महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को सुबह को कोतवाली में यही नजारा देखने को मिला। दरअसल, कक्षा 11 वीं की छात्रा प्राची को इंस्पेक्टर ने एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया।महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन बीते दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जिससे महिलाओं के बीच भय का माहौल बन गया। इस बीच शिकोहाबाद के इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर एक सराहनीय पहल करते हुये एक स्कूली छात्रा प्राची यादव को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। वही थाना प्रभारी बनते ही प्राची यादव के तेवर के साथ शहर का नजारा भी कुछ हट के नजर आया। थानेदारी की कुर्सी संभाल उन्होंने पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्रवाई करने में भी कोई गुरेज नहीं की। इसे देख उनके माता पिता के साथ शहर गर्व महसूस करता नजर आया। इस दौरान एक स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा प्राची यादव एटा रोड निवासी ने सबसे पहले थाने में पहुंचते ही वहां के पुलिसवालों से मुलाकात की। साथ ही बैरक की स्थिति को देखा और समझा। उन्होंने थाने में फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और उसके निस्तारण को लेकर चौकी इंचार्ज से चर्चा कर उसका निस्तारण किया। बेटी को थाना प्रभारी के रूप में देख पिता अजयपाल काफी भावुक नजर आए। वहीं प्राची ने थाने में प्रत्येक कर्मचारियों के काम करने का तरीका जाना।
प्राची बोली, अच्छी है पहल
छात्रा प्राची ने बताया कि पुलिस की यह पहल अच्छी है। इससे हमें यह मालूम चला कि पुलिस को दिनभर क्या-क्या कार्य करने होते हैं और शिकायत करने पहुंचे लोगों की किस तरह सुनवाई की जाती है। कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी संभालकर मुझे आत्मबल मिला है।