प्रयागराज, जन सामना। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक कोरांव राज मणि कोल ने भी प्रतिभाग किया। भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश द्वारा बताया गया कि जनपद में मनरेगा अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में कार्य किया जा रहा है। इन परियोजनाओं का चयन कोरांव, मेजा, शंकरगढ़ के कृषि की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्रों में किया गया है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत खेत तालाबों के निर्माण पर 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ भी दिया जा रहा है। जनपद में इस योजना के तहत 45 खेत तालाबों के निर्माण का लक्ष्य है। समिति की बैठक में विधायक कोराओ ने भूमि संरक्षण इकाई द्वारा कोरांव क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा सुझाव भी दिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मत्स्य तथा उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ भी खेत तालाब के लाभार्थियों तक पहुँचने का निर्देश दिया। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार द्वारा पंजीकरण करा के कृषकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित जिला कृषि अधिकारी डा0 अश्विनी कुमार व जिला कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रजीत यादव द्वारा भी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सुझाव दिए गए। जिला उद्यान अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, तथा वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।