Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक की मौत से सुहागनगरी में दिखा गुस्सा, बंद रहा बाजार

युवक की मौत से सुहागनगरी में दिखा गुस्सा, बंद रहा बाजार

मुआवजे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवारीजनों ने लगाया जाम
फिरोजाबाद।  क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी छपैटी में हुए बवाल में युवक की मौत से बुधवार को गुस्सा रहा। तनाव की स्थिति देख कर सदर बाजार में सामाजिक संगठनो और व्यापार मण्डल के लोगो ने पूरा बाजार बंद करा दिया। बाजार में फोर्स आने पर दोपहर 12 बजे बाद बाजार खुल सका। लेकिन युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर दो बजे परिजनों के साथ लोगों ने सदर बाजार में घंटाघर पर जाम लगा दिया और बाजार बंद करा दिया। दो बजे सदर बाजार में दुकानें दुबारा बंद हो गईं। दोपहर दो बजे से चार बजे तक लोगों ने जाम लगाए रखा। एसडीएम सदर ने पांच लाख रुपये और आवास दिलाने का आश्वासन दिया तब लोगों ने जाम खोला। तनाव की स्थिति देखते हुए शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीएसी के साथ-साथ सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है। उपद्रव करने वालों की तलाश में पुलिस ने जगह-जगह दबिश दी। कई लोगों को हिरासत में लिया है। आईजी जोन ए सतीश गणेश बुधवार को भी शहर में कैंप किए रहे। बडी छपैटी में हुए बवाल में मंगलवार शाम को इसी मोहल्ले के निवासी युवक अमित गुप्ता और उर्फ मौनू (26) की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे। बुधवार को सुबह दस बजे बडी छपैटी, हुंडावाला बाग आदि क्षेत्रों से आक्रोशित लोग नारेबाजी करते हुए बाजार में आ गए। रसूलपुर से लेकर सदर बाजार में सिनेमा चौराहे तक नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। माहौल गरम देख कर लोगों ने दुकानें नहीं खोली। हालात देख पुलिस ने रसूलपुर से सिनेमा चौराहे तक बाजार को छाबनी बना दिया।  दोपहर लगभग दो बजे के मुआवजे और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार की महिलाओ ने मैन बाजार स्थित घंटाघर चौराहे पर बैठकर आवागवन पर रोक लगाते हुए जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओ को काफी देर रोका गया था। जब सुनवाई नही हुई तो उनके सब्र का बांध टूट गया। फिर तो कोतवाल उत्तर ने काफी रोकने का प्रयास किया हाथ भी जोडे, लेकिन गुस्साई महिलाओ ने एक ना सुनी और जाम लगा दिया। मौके पर सीआरपीएफ, पीएसी समेत कई थानो का फोर्स एसओ महिला थाना को मय फोर्स के तैनात किया गया। लगभग चार बजे एसडीएम सदर कुमार चन्द्र द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया। तब जाकर महिलाए अमित का संस्कार करने को राजी हुई।  सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, सीओ सिरसागंज इंदुप्रभा सिंह, सीओ टूण्डला देवेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी जसराना जितेन्द्र द्विवेदी, इंसपेक्टर रसूलपुर प्रमोद मलिक, इंसपेक्टर उत्तर अनूप भारतीय, एसएसआई सविता सेंगर, इंसपेक्टर प्रवेश कुमार मय फोर्स के तैनात थे। बवाल में गोली लगने से मौत का शिकार हुए अमित गुप्ता के पिता बडी छपैटी निवासी उमाशंकर गुप्ता की तहरीर पर थाना दक्षिण पुलिस ने उपद्रव के आरोपी कामिनी बैंगल स्टोर पर काम करने वाले चूड़ी कटाई मजदूर शनि उर्फ रिजवान, उसके साथी दानिश, मोहसिन कालिया, जुबैर, चीनिया और कामरान सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और बलवे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि नामजद चीनियां, दानिश एवं मोहशिन को गिरफ्तार कर लिया है।
 सीआरपीएफ, पीएसी फोर्स रहा तैनात
बीती रात छोटी सी कहासुनी पर हुए बबाल में समुदाय विशेष के लोगो ने फायरिंग के साथ पथराव किया। जिसमेें एक की मौत हो गई थी। मामला देर रात से ही तूल पकडता चला गया। देर रात ही आईजी आगरा जोन ए. सतीश गणेश ने मौके का निरीक्षण किया और माहौल को देखते हुए मैनपुरी से सीओ कुरावली, इंसपेक्टर घिरोर पहलवान सिंह, इंसपेक्टर ट्रैफिक देवेन्द्र शंकर पांडे सहित 50 पुलिसकर्मी और जनपद आगरा से सीओ पिनाहट सुरेश चन्द्र ओमहरे, सीओ ट्रैफिक हरीशचन्द्र टमटा सहित इंसपेक्टर बासौनी, चित्राहाट, बरहन, पिढौरा, कागारौल, निबोहरा, लाइन से निरीक्षक प्रवेश कुमार, एसआई उमर फारूक सहित कई मात्रा में पुलिस फोर्स बुलाया गया। इसके अलावा कई कम्पनी सीआरपीएफ, पीएसी के बुलाकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में तैनात की गई थी।