हाथरस, जन सामना। विश्व हिंदू परिषद के आयाम बजरंग दल द्वारा आज हुतात्मा दिवस पर दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन शहर के कामरेड भगवान दास मार्ग मुरसान गेट स्थित एक ब्लड बैंक पर किया गया। जिसमें हिंदूवादी कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
दधीचि रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज, विभाग अध्यक्ष राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी द्वारा भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के छविचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज द्वारा कहा गया कि हिंदुओं की आस्था अयोध्या में स्थित राम मंदिर से जुड़ी हैं। पूर्व की सरकारों द्वारा तुष्टीकरण के अंतर्गत मंदिर निर्माण का विरोध किया। अनेकों व्यवधान पैदा किए और राम भक्तों पर गोलियां चलाई तथा अनगिनत हिंदुओं की हत्या की। उन्होंने उन सभी आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान महर्षि दधीचि के नाम से पूरे भारत में शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्म रक्षा हेतु हम सभी का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक रक्तदान अवश्य करें। इस मौके पर रक्तदान करने वालों में करीब 4 दर्जन कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीन खंडेलवाल, आगरा कार्यालय से दीपक चैहान, जिला समरसता प्रमुख महेश वर्मा, नगर संयोजक सोनू भारती, जिला संयोजक सुरेंद्र सिसोदिया, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, सचिन अग्रवाल, विनय कुमार, कुलदीप, दीपक, विजेंद्र सिंह, मनीष कुमार, लोकेश कुमार, कपिल शर्मा, प्रशांत प्रताप सिंह, कपिल शर्मा, गोविंद कश्यप, अभिषेक शर्मा, विशाल शर्मा, मनोज शर्मा, रविंद्र कुमार, रविकांत दीक्षित, विमल ठेनुआ, राहुल कुमार, कुलदीप उपाध्याय, नीरज गौड, रविंद्र, शुभम पंडित, गुलशन, हर्षित गौड, निशांत वाष्र्णेय, महर्षि यादव, भोला, आकाश जैन, जुगल किशोर, अंकित, सनी आदि सहित लगभग 89 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया एडवोकेट, जिला मठ प्रमुख मनोज द्विवेदी, नगर अध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय, रमेशचंद्र जिला संयोजक, मनीष अग्रवाल जिला मंत्री, कैलाश कुमार द्वारा सहयोग किया गया। अंत में जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।