Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने बारे किया जागरूक

किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने बारे किया जागरूक

कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के निर्देशन में तहसील अकबरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कुर्वाखुर्द में पराली प्रबन्धन के यंत्र जिसमें मुल्चर, पैडीस्ट्रक्चर, शे्रेडर कटर, कम स्प्रेडर का मौके पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षा अधिकारी विकास सेठ, वीपीएम विजय कटियार आदि कृषि विभाग से कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। कृषकों में शफीक अहमद, राममिलन, पंकज, ताहिर, ललित किशोर, बेचेलाल, मुन्ना अग्निहोत्री, अब्दुल, रजनीकान्त, एजाज अहमद, रामकुमार, अरूण शुक्ला, कोमल, रामगोपाल, कमलेश कुमार, बब्लू आदि कृषक उपस्थित रहे। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को पराली प्रबन्धन को रोकने के लिए यंत्रों के माध्यम से नष्ट करने की जानकारी दी गयी तथा लोगों से अपील की गयी की पराली को न जाये।