Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर लोक कलाकार अपना पंजीकरण कराकर, सुविधाओं का ले लाभ

संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर लोक कलाकार अपना पंजीकरण कराकर, सुविधाओं का ले लाभ

कानपुर देहात, जन सामना। संस्कृति विभाग उ.प्र. द्वारा प्रदेश की विषिष्ट कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं उदीयमान प्रतिभाओं के सहयोग से विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग से जोड़ने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट यूपीकल्चर डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर ई.डायरेक्टरी लांच की गई है। देश एवं प्रदेश के सभी कलाकार संस्कृति विभाग की इस वेबसाइट अथवा लिंक आर्टिस्ट डायरेक्ट्री यूपीकल्चर डाॅट काॅम पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विभाग द्वारा अपने सांस्कृतिक आयोजनों में उक्त डायरेक्ट्री में पंजीकृत कलाकारों को कार्यक्रम प्रदान किये जाने में प्राथमिकता प्रदान की जाती है।सूचना निदेशक उ.प्र. द्वारा उक्त जानकारी देते हुये अवगत कराया गया है कि अधिक से अधिक लोक कलाकार उक्त ई.डायरेक्ट्री में स्वयं का पंजीकरण कर संस्कृति विभाग उ.प्र. की योजनाओं से लाभांवित हों।