हाथरस,जन सामना। लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर शुरू हुए यातायात माह का शहर के अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा यातायात माह 2020 का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह यादव, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व प्रभारी यातायात जगवीर सिंह यादव मय स्टाफ के उपस्थित थे। इनके अलावा अशोक कपूर लायन्स क्लब व रुचि प्रधानाचार्य बी.एल.एस स्कूल व स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनमानस व छात्र, छात्राओं को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है । इस माह में यातायात नागरिक पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहियों के वाहनों पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए। शराब पीकर, ईयर फोन लगाकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों को बताया गया कि कैसे वाहन चलाते समय जरासी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों को पम्पलेट वितरित किए। जिन पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है तथा सभी से इस यातायात माह को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गई।