Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिंजाम ने फूंका कट्टरपंथी संगठनों का पुतला

हिंजाम ने फूंका कट्टरपंथी संगठनों का पुतला

हाथरस,जन सामना| पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर को तोड़े जाने एवं बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ आगजनी व अत्याचार के विरोध में आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की और इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों का पुतला फूंका। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता आगरा रोड पर एकत्रित हुए और पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में आगजनी व तोड़फोड़ की है एवं पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा है यह निंदनीय कृत्य है। इसको हिंदू जागरण मंच बर्दाश्त नहीं करेगा। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है। भारत में भी इस्लामिक कट्टरपंथी फ्रांस के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां कट्टरपंथियों की कोई जगह नहीं है जैसे फ्रांस सरकार ने कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं ऐसे ही भारत सरकार को भी इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा ने कहा कि यदि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुए तो मजबूरन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को भी कट्टरपंथियों की भाषा में जवाब देना पड़ेगा। भारत सरकार पाकिस्तान व बांग्लादेश सरकार को हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए दबाव डालना चाहिए।  इस अवसर पर नगर स्वाबलंबन प्रमुख लोकेश अग्रवाल, युवा वाहिनी के नगर महामंत्री आकाश चौधरी , उपाध्यक्ष रूपेश सिंह, अभिषेक राज, मंत्री मोहित पाठक, रमन बिहारी शर्मा, शिवम निषाद, लखन चौधरी , अनुराग सोनी, सुमित चौधरी , मनीष प्रताप सिंह, अभय गौतम, निष्कर्ष कुलश्रेष्ठ, यश शर्मा, हरीश कुमार, अंशुल गुप्ता, योगेश कुमार, गोलू गुप्ता, विजय पंडित आदि शामिल थे।