हाथरस,जन सामना। विश्व हिंदू परिषद के आयाम सामाजिक समरसता द्वारा रमनपुर में महर्षि बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई और इस मौके पर प्रांत सह प्रमुख सामाजिक समरसता विभाग जितेंद्र काला, विभाग अध्यक्ष राजनाथ चतुर्वेदी, जिला प्रमुख महेश वर्मा, जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी व कार्यक्रम अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता जगवीर मिश्रा ने कहा कि बाल्मीकि महाराज सर्व समाज के प्रणेता पूज्य संत थे। जिन्होंने भगवान विष्णु के वरदान से भगवान राम की रामायण लिखी और राम चरित्र वर्णन किया। सत्य और दिव्य ज्ञान से पूरे विश्व को समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी को बाल्यकाल में मुगलों द्वारा मारने के षडयंत्र से बचाया और शिवाजी ने हिंदू राष्ट्र की स्थापना की। हम सभी को इस समाज का सम्मान करना है और सभी कुरीतियों भेदभाव को समाप्त करना है। कार्यक्रम में जिला सह मंत्री नरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय, रमेश चंद्र, बॉबी चौहान, जितेंद्र चौहान, विशाल, भोला, राहुल, तरुण, बबलू, विष्णु, जीतू, विवेक आदि मौजूद थं। जबकि कार्यक्रम की व्यवस्था में बजरंग दल जिला संयोजक हर्षित गौड, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, योगेश राठौर, सोनू भारती आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंत्री कैलाश कूलवाल द्वारा किया गया और कार्यक्रम उपरांत प्रसाद भी वितरित किया गया।