Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अरविन्द कुमार राठी बने शहर कोतवाल

अरविन्द कुमार राठी बने शहर कोतवाल

हाथरस, जन सामना। जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 5 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर तैनात किया गया है और कोतवाली सदर के इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र को हटाते हुए उन्हें डीसीआरबी में नियुक्त किया गया है और अरविंद कुमार राठी को नया कोतवाली सदर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।  पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा बीती रात्रि को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए 5 इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी गई है जिसमें कोतवाली मुरसान के प्रभारी अरविंद कुमार राठी को कोतवाली सदर का नया कोतवाल बनाया गया है जबकि कोतवाली सदर में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र को प्रभारी डीसीआरबी/एएचटीयू मानवाधिकार/जन सूचना सेल बनाया गया है। वहीं अपराध शाखा में तैनात शिवकुमार शर्मा को कोतवाली मुरसान का प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा अपराध शाखा से ही गौरव सक्सेना को प्रभारी निरीक्षक सासनी बनाया गया है। जबकि सासनी में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक को पुलिस लाइन में तैनात किया गया है।