हाथरस, जन सामना| तहसील सदर परिसर में आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों की जहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। जबकि अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर उन्हें निस्तारित कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
तहसील सदर में आयोजित तहसील समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के समक्ष जहां फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी वहीं विभिन्न मामलों से संबंधित 119 शिकायर्तें आइं जिनमें से जॉइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा द्वारा मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। जबकि अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप कर उन्हें तत्काल प्रमुखता के साथ निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में सीओ सिटी रूचि गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे|