रसूलाबाद/ कानपुर देहात, जन सामना। अपनी निष्पक्ष कार्यशैली व जनता के बीच दोस्ताना व्यवहार के लिए चर्चित रहे। थाना रसूलाबाद के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह का स्थानान्तरण कानपुर नगर हो जाने पर सम्पन्न हुए विदाई समारोह में पुलिस स्टाफ व जनता द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी ।वरिष्ठ उप निरीक्षक लगभग 15 माह थाना रसूलाबाद में तैनात रहकर यहां के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक चन्द्र शेखर दुबे की अचानक बीमारी के चलते छुट्टी पर जाने पर लगभग 2 माह तक सफलता पूर्वक प्रभारी निरीक्षक का पद भार चलाने पर उनके द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों की जनता द्वारा खुलेआम सराहना की गई । अपनी निष्पक्ष कार्यशैली के चलते उन्होंने जनता का दिल ही जीत लिया ।विदाई समारोह में जनता उदास सी देखी गयी ।वरिष्ठ उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह कुशवाहा ने कहा कि सर्विष में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है फिर भी एक पुलिस अधिकारी को न्याय के साथ रहना चाहिए हालांकि न्याय पथ पर चलना कठिन जरूर है लेकिन इस पथ पर चलने वाले को कभी कोई समस्या नही आती है । उन्होंने कहा कि अपने रसूलाबाद के कार्यकाल में यहां की जनता ने जो सम्मान दिया है वह हम अपने जीवन मे कभी भूल नही पाऊंगा इसके लिए रसूलाबाद की जनता बधाई की पात्र है ।
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि बिना कोई आरोप प्रत्यारोप के ससम्मान यहां से जा रहा हूँ यह विदाई के मेरे सुखद पल है ।
इस विदाई के मौके पर पुलिस सब इंस्पेक्टरों में चौकी प्रभारी असालतगंज राजीव कुमार, चौकी प्रभारी विरहुन महेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी कहिजरी जसवीर सिंह, रसूलाबाद नगर प्रभारी राजीव कुमार, इकबाल अहमद, मोना शाक्या, अभिषेक कुमार, सिपाहियों में भूपेंद्र सिंह, राज कमल, आशीष पाल, आदित्य सोनी, सोनू, राजा राम कुशवाहा, सहित जनता में सभासदो में बीरू कुशवाहा , शम्मी सिद्दीकी, महेंद्र सिंह, सुहेल अहमद, मुरारी कुशवाहा, भाजपा नेता प्रीतू सिंह, किसान यूनियन के अध्यक्ष शीलू चौबे, रवि त्रिपाठी, कुलदीप कुशवाहा, सेना से रिटायर कैप्टन राजू त्रिपाठी, वकील हरनाम सिंह कुशवाहा, सहित थाने के कोतवाल भी मौजूद रहे ।