Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जमीनी विवाद के चलते दबंगो ने युवक को धारदार हथियार से किया घायल

जमीनी विवाद के चलते दबंगो ने युवक को धारदार हथियार से किया घायल

रसूलाबाद/ कानपुर देहात, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक युवक के ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। थाने में पहुँचकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुदंरपुर गजेंन गांव निवासी श्यामसुंदर पांडेय पुत्र रमाकांत पांडेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हमारे जमीन पर गांव के श्याम प्रसादएशिवप्रसाद व सुनील कब्जा किये है। जब हमने कब्जा हटाने के लिए बोला तो वह मारपीट पर आमादा हो गए और देखते ही देखते धारदार औजार से सिर के ऊपर हमला कर दिया जिससे पीड़ित लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज कर लिया है।