Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपराध और भयमुक्त रहे लोग-गौरव सक्सेना

अपराध और भयमुक्त रहे लोग-गौरव सक्सेना

सासनी/हाथरस, जन सामना। सासनी कोतवाली में एसएचओ अश्वनी कौशिक के लाइन ड्यूटी जाने के बाद खाली पडी एसएचओ की कुर्सी पर एसपी ने हाथरस अपराध शाखा में अपराधियों की हालत खस्ता करने वाले गौरव सक्सेना को नवाजा है। गौरव सक्सेना ने एक बातचीत में बताया कि सासनी क्षेत्र में किसी भी प्रकार अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह नशे का व्यापार और सट्टा करने वाला हो अथवा अन्य किसी अपराध में लिप्त हो, अपराधी या तो अपराध का मार्ग छोडकर जिंदगी जीने का सही मार्ग चुन लें। अन्यथा वह जेल जाने को तैयार हो जाए, अथवा क्षेत्र छोडकर दूर चले जाए। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा से पूर्व वह जीआरपी आगरा तैनात थे, जहां अपराधियों की हालत खराब थी। अपराध शाखा में भी उन्होंने कई अपराधियों के खिलाफ जांचकर सलाखों के पीछे पहुंचवाया है। अब यहां सासनी भी अपराधियों से शीघ्र ही मुक्त होगी।