Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूमाफिया मेरी छवि खराब करना चाहते हैं-मुकुल

भूमाफिया मेरी छवि खराब करना चाहते हैं-मुकुल

हाथरस, जन सामना। पूर्व मंत्री एवं एमएलसी मुकुल उपाध्याय ने जमुना बाग प्रकरण में हनुमान प्रसाद पोद्दार द्वारा उनके ऊपर लगाए हुए आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल एवं इनके भूमाफिया गिरोह द्वारा हाथरस की एक दर्जन से अधिक जगहों पर जबरन या षड्यंत्र के तहत किए जा रहे अवैध कब्जों का जब से मैंने व्यापारियों एवं जनता की मांग पर विरोध करना प्रारंभ किया है, तभी से उक्त बौखला गए हैं और हनुमान प्रसाद पोद्दार को बरगला कर मेरी छवि खराब करने के लिए अनर्गल आरोप लगवा रहे हैं।  पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय ने कहा है कि मैंने व्यापारियों की मांग पर बैनीगंज में भूमाफियाओं द्वारा व्यापारी नेता रघुनाथ टालीवाल के प्रतिष्ठान पर रात में जेसीबी चला कर तोड़फोड़ करने एवं जबरन कब्जा करने का विरोध किया था, जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ रघुनाथ टालीवाल ने मुकदमा भी लिखाया था। इस कारण भूमाफिया मेरी छवि को धूमिल करने के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं एवं मुझ पर झूठे आरोप लगवा रहे हैं