Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत की जमीन से हटा अवैध कब्जा, निर्माण कार्य शुरू

पंचायत की जमीन से हटा अवैध कब्जा, निर्माण कार्य शुरू

हाथरस, जन सामना। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सरकारी संपत्तियों पर अवैध तरीके से भूमाफिया द्वारा जमीनों पर कब्जा किए जाने व वर्षों से उक्त जमीनों पर कब्जा होने को लेकर प्रदेश सरकार सख्त है और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा थाना मुरसान क्षेत्र के गांव वेरीसला में आज सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा कर व जेसीबी से खुदाई कराकर पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जेधारियों में जहां भारी खलबली मच गई है। वहीं प्रशासन द्वारा भी ऐसे कब्जेधारियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि थाना मुरसान क्षेत्र के गांव ग्राम पंचायत रामगढ़ के गांव बेरीसला में सुनील कुमार पुत्र राजवीर सिंह व राजवीर सिंह पुत्र मुख्तार सिंह द्वारा काफी समय से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे आज हटवा कर नियमानुसार उक्त जगह की पैमाइश करा कर वहां जेसीबी से खुदाई कराकर पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। प्रशासन की कार्यवाही के दौरान थाना मुरसान पुलिस फोर्स भी मौजूद थे।