Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ममता संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग के तरफ से गर्भवती को किया जागरूक

ममता संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग के तरफ से गर्भवती को किया जागरूक

कानपुर,जन सामना। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के द्वारा प्लान इंडिया के अंतर्गत इस कोविड19 वैश्विक महामारी एवं बदलते मौसम पर होने दुष्प्रभाव से बचाव हेतु ममता संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को संस्था के द्वारा जागरूक किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को वैश्विक महामारी से और बदलते मौसम के संक्रमण से बचाव तथा महिलाओ के अंदर प्रोटीन एवं उचित खानपान के माध्यम से उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो और सभी कोविड19 महामारी के संक्रमण से बचने के तरीके एवं सावधानियां बताइ गई। सभी लोगों से यह आग्रह किया कि वह खुद भी बचें और अपने परिवार के लोगों को भी इस बीमारी से बचाएं। इस बीमारी से बचने के लिए नियमित हाथ धोने की आदत डालें, मास्क लगाए रखें एवं उचित दूरी बना कर रहे। कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद शरीफ ने बताया कि महिलाओ को बेहतर खान पान, बच्चों को धूल, गंदगी और मौसम के संक्रमण से होने वाली दिक्कतों से बचाव की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर तौसीफ सीएमएस, स्टाफ नर्स राखी जायसवाल, महेश कुमार, एफ. ओ, उपस्थिति थे।