Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना से बचना है मास्क हर समय लगाना हैःअकील सानू

कोरोना से बचना है मास्क हर समय लगाना हैःअकील सानू

कानपुर,जन सामना। सिविल डिफेंस के द्वारा बाबू पुरवा बेगमपुरवा मुंशी पुरवा में करोना को लेकर लोगों को जागरूक किया लोगों को बताया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है आप लोग एक 1 गज की दूरी बनाए रहें और अपने हाथों को बराबर साबुन से धोते रहें कार्यक्रम में पोस्ट नम्बर 7 प्रखंड किदवई नगर में हैंडबिल के द्वारा करोना महामारी से बचाव के लिए से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अनुज चतुर्वेदी, नीरज चक, डॉ एमएम खान, वरिष्ठ वार्डन दानिश अख्तर, आई सी ओ मोहम्मद आलम खान, पोस्ट वार्डन अकील शानु, सेक्टर वार्डन उमर अंसारी, निजाम हुसैन, मोहम्मद शमीम, गुफरान उल्ला आदि वार्डन ने सयोग किया ।अकील सानू ने बताया किकानपुर महानगर के अंदर लो सोच रहे है की कोरोना खत्म हो गया है। यह लोगों की भूल है, करो ना अभी भी पूरी तरह से गया नहीं है। आप लोग घरों से निकले तो मास जरूर लगाए रहे हैं। और हर समय अपने हाथों को साबुन से धोते रहे अकील शानु ने बताया कि सिविल डिफेंश के वलिंटयर पूरी मुस्तेदी से लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है। सिविल डिफेंश के स्टाफ ऑफिसर अनुज चतुर्वेदी ने भी लोगों को जागरूक किया। लोगों से अपील की कि आप लोग बेवजह अपने घरों से मत निकले जब कोई बहुत ही जरूरी काम हो तो ही घरों से निकले अनुज चतुर्वेदी ने बताया कि खासकर बुजुर्गों और घर के छोटे बच्चों को विशेष ध्यान दें, कि वह बेवजह घर से ना निकले और अगर जरा सी भी खासी बुखार आए तो फौरन ही डॉक्टर से उसको चेकअप करवाए।