Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानपति सहित 5 लोगो के विरुद्ध मुकदमा हुआ पंजीकृत

प्रधानपति सहित 5 लोगो के विरुद्ध मुकदमा हुआ पंजीकृत

कौशाम्बी, जन सामना। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव के ग्राम प्रधान पति समेत 5 परिवारी जानो के विरुद्ध गांव सभा के जमीन को कब्जाए जाने के कारण।हल्का लेखपाल तीर्थ प्रसाद के द्वारा लोकसम्पति क्षति निवारण एक्ट 3.4 एवम पचब की धारा 447 के तहत जमीन कब्जा करने के संबंध में थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी में पंजीकृत कराया गया है।एवं 24 बीघे गांव सभा की भूमि पर लगी फसल को गांव के व्यक्ति को सुपुर्दगी में दिया गया है।इससे भू माफियाओ के होश उड़े हुए हैं।और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।अगर इसी तरह से भू माफियाओ पर कार्यवाही होती रही तो गरीबो भूमहीन गरीबो को जमीन पत्ते पर देकर के सरकार वाहवाही बटोरेगी।अगर इसी प्रकार से टीम गठित करके प्रधानपति के खिलाफ जांच कराई जाए तो और भी राजो से पर्दा उठ सकता है।