Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परमार्थ सेवा समिति ने दिवाली पर गरीब महिलाओं को उपहार स्वरूप बांटी खुशियां

परमार्थ सेवा समिति ने दिवाली पर गरीब महिलाओं को उपहार स्वरूप बांटी खुशियां

हाथरस, जन सामना। परम संत स्वर्गीय बाबा लाल दास द्वारा स्थापित परमार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर गरीब असहाय महिलाओं को उपहार देने के उपलक्ष में इस बार 20 महिलाओं को दिवाली उपहार दिया गया।जानकारी देते हुए परमार्थ सेवा समिति के दिनेश सरदाना ने बताया है कि दीपावली के अवसर पर समिति द्वारा गरीब, असहाय 20 महिलाओं को मिठाई के साथ एक बेडशीट, एक साड़ी, एक गरम खाने का स्पाट व 500 रूपये नगद पुरस्कार वितरित किया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, दिनेश सरदाना, विक्की लाला सूत वाले, रमेशचंद्र गुप्ता प्रेस वाले, देवेंद्र अग्रवाल, बालकिशन, रामलाल, महीपाल सिंह, संजीव आंधीवाल आदि लोग मौजूद थे।