संस्था द्वारा रक्तदान, हेल्थ चेकअप व विकलांग उपकरण शिविर भी होंगे आयोजित
हाथरस, जन सामना। सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा जनपद में लावारिस शवों के उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कराने एवं रक्तदान शिविर व अन्य कार्यों आदि के कराए जाने व लावारिस शवों के अंतिम संस्कार हेतु संस्था को सूचना दिए जाने हेतु आज मानव कल्याण द्वारा पुलिस कप्तान के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा गया। सामाजिक संस्था मानव कल्याण के संस्थापक अध्यक्ष राजीव वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज सीओ शैलेंद्र वाजपेयी को पुलिस कप्तान के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सामाजिक संस्था मानव कल्याण पिछले 15 वर्षों से लावारिस शवों का उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कराती आ रही है तथा संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप शिविर, विकलांग उपकरण वितरण समारोह आदि कार्य कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोतवाली सदर, थाना हाथरस गेट, सिकंद्राराऊ, सासनी, सादाबाद, मुरसान, चन्दपा, हसायन के लावारिस शवों के लिए संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय को मोबाइल नंबर 8881525251 एवं 9412276251 पर सूचित किया जाए जिससे कि लावारिस शवों का उनके धर्म के अनुसार विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि आपातकालीन स्थिति के लिए संस्था पर आगरा समर्पण ब्लड बैंक तथा हाथरस ब्लड बैंक के ब्लड डोनेशन कार्ड उपलब्ध रहते हैं और लावारिस शवों का किस धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कराना है, थानाध्यक्ष उसका पत्र सबके साथ अवश्य भेजें।
इस दौरान सीओ शैलेंद्र बाजपेयी द्वारा मानव कल्याण के कार्यों की सराहना की गई और उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी थानों को अवगत करा दिया जाएगा और उन्होंने उन्हें आश्वासन भी दिया। ज्ञापन देने वालों में संस्थापक राजीव वार्ष्णेय के अलावा जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय घी वाले, शहर अध्यक्ष तरूण पंकज, शहर महामंत्री कृष्ण गोपाल केजी, शहर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार शामिल थे।