सहपऊ/ हाथरस, जन सामना। थाना क्षेत्र के मढ़ाका के पास गत दिनों हाथरस के प्रमुख समाजसेवी एवं बड़े कारोबारी तजवन्त कालरा के एजेंटों से दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा शराब की दुकानों से कैश कलेक्शन करके लौट रहे एजेंटों से लाखों रुपए की लूटपाट की घटना का आज थाना पुलिस द्वारा खुलासा करने का दावा किया गया है और तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से लूट की रकम, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त बाइक आदि भी बरामद की गई है। लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना सहपऊ क्षेत्र में शराब एजेन्ट (सैल्समैन) के साथ हुई कैश लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से लूटे गये 1 लाख 70 हजार रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे संख्या 81 सीएफ/2551 तथा 3 अवैध तमंचे 315 बोर व 6 कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं। 21 सितंबर को थाना सहपऊ के जलेसर रोड पर दो शराब एजेन्ट (सैल्समैनों) के साथ अपाचे मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों द्वारा आंखों मे मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना घटित की थी। जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सहपऊ पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के सफल खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना सहपऊ पुलिस व उनकी टीम द्वारा घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस पूछताछ में अपराध करने का तरीका पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछा गया तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग व्यापारी, सर्राफा, सैल्समैन आदि कैश या सामान लेकर जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके आने जाने वाले रास्ते पर तीन-चार दिन रैकी करते हैं। रैकी करने के उपरान्त किसी अंजान जगह पर मौका देखकर मोटर साईकिल से उसका पीछा करके आँखों में मिर्च पाउडर डालकर उनके साथ घटना घटित करते हैं। गिरफ्तार लुटेरों में अली हसन पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम बढ़ार, थाना सादाबाद, तेजभान उर्फ हप्पू पुत्र रघुवीर सिंह जाट निवासी विनोवा नगर, कस्बा सादाबाद व मंजीत उर्फ विकास बाल्मीकि पुत्र अशोक कुमार निवासी पट्टी बैरान (ग्राम मढ़ाका) शामिल हैं।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह, एसआई अखिलेश व रामनरेश, हैडकास्टेबिल विनय कुमार, सिपाही नदीम व संदीप कुमार शामिल थे।