Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नीरज शेखर को पुन राज्यसभा सांसद बनने पर किया सम्मानित

नीरज शेखर को पुन राज्यसभा सांसद बनने पर किया सम्मानित

हाथरस, जन सामना। अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर के पुनः उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद बनने पर सम्मानित किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार भाटी के नेतृत्व में महासभा के उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने तीसरी बार राज्यसभा सांसद बनने पर नीरज शेखर को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच कर स्मृति चिन्ह एवं पट्टिका पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने विगत दिनों बूलगढी कांड पर चर्चा करते हुये मामले की जानकारी ली। साथ ही अखिल भारतीय युवा महासभा द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश महासचिव उपवेश कौशिक, मंडल अध्यक्ष राहुल देव शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल दीक्षित एवं जिला महासचिव जितेन्द्र गौतम आदि मौजूद थे।