Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी शुरू

पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी शुरू

सासनी/ हाथरस, जन सामना। ग्राम पंचायतों में चुने गए प्रधानों का भले ही कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण का कार्य सरकार के द्वारा शुरू करा दिया गया है। जिसे लेकर तहसील परिसर में एसडीएम राजकुमार यादव की अध्यक्षता में वीएलओ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।बैठक में एसडीएम ने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष की पूरी कर चुकी हैं या त्रुटिवश मतदाता सूची में नाम छूट गया था, अब उनका नाम जुड़वाने के लिए खुद प्रेरित करना हैं। उन्होंने बताया कि वीएलओ की किसी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता या बहाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो वीएलओ अपने काम में ठीक नहीं पाया जाता उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने वीएलओ का बताया जो युवतियां शादी होकर गांव में आई हैं उनके नाम जोडने हैं और जिनकी शादी होने के बाद वह अपनी ससुराल चली गई हैं उनके नाम सूची से काटने है। इसी प्रकार जिन व्यक्तियों की मौत हो गई है उनके भी नाम सूची से काटने है। बैठक में तहसीलदार  निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव, एवं वीएलओ मौजूद थे।