Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समस्याओं को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

समस्याओं को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी/ हाथरस, जन सामना। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसानों ने यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव विनोद पुढीर के नेतृत्व में तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें अपनी विभिन्न समस्याओं को शीघ्र अतिशीघ्र निबटाने की मांग की।किसानों ने एसडीएम राजकुमार सिंह केा सौंपे ज्ञापन में कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गये तीन अध्यादेशों से भारत के किसान मजदूरों का अहित होगा। वहीं कांट्रेक्टर फार्मिंग के नए कानून से देश्ज्ञ विदेश के रहीस मशीनों द्वारा खेती करेगें जिससे भारतीय छोटे किसान मजदूरों का रोजगार समाप्त हो जाएगा। काले धन वाले इन सेठों को गेहूं धान, तिलहन, दलहन, चावल, चीनी आदि कृषि उत्पादों के स्टोरेज करने के लिए अधिकृत कर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 को समाप्त किया गया है जिसका किसानों पर प्रतिकूल असर होगा। किसानों ने कहा है कि किसानों का शोषण रोकने के लिए कानून बनाकर किसान हितत की बात की जाए। किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्तओं किसानों का खुला शोषण्ण किया जा रहा है, क्योकि यह मीटर अधिक गति से चलते हैं, जिससे अधिक रीडिंग आती है और किसानों की जेब पर बिल का बोझ बढ जाता है। जहां सौ बाट का बल्व जलने पर बिल आता था| अब वही विल 5 बाट की एलईडी जलाने पर कहीं अधिक आ रहा है। इसके अलावा किसानों ने अपनी अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में उमाशंकर बांगड, हरप्रसाद सिंह, श्रीपाल सिंह, केशव सिंह, आदि मौजूद थे।