फिरोजाबाद, जन सामना। नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा नगर फिरोजाबाद के एस0एन0एम0 जिला चिकित्सालय एवं क्षयरोग्याश्रम फिरोजाबाद के टी0बी0 वार्ड ग्राउंड में अमृत योजना के अन्तर्गत पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्लान्टेशन तथा खेल के मैदान पार्क के सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय महापौर द्वारा निमार्ण कार्य से सम्बन्धित प्रयोग में लाई जा रही सामग्री को चैक करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार को दिशा-निर्देश दिए गये कि वह प्रश्नगत निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार अविलम्ब सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर उपस्थित अवर अभियंता प्रवीन कुमार को भी महापौर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गये कि वह निर्माण कार्य के सम्पन्न होने तक समय-समय पर निरीक्षण करते रहें, जिससे ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सके फिर भी यदि निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए पाया जाए तो ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। निरीक्षण के समय महापौर के साथ प्रभारी अधिशासी अभियंता अतुल पाण्डेय, सहायक अभियंता (निर्माण) राजेश कुमार, अवर अभियंता प्रवीन कुमार तथा अमृत योजना के प्रभारी इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट ई0 शिवांशु हरदैनियाँ मौके पर उपस्थित रहे।