Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने गौतम बुध नगर के आला अधिकारियों के साथ की बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने गौतम बुध नगर के आला अधिकारियों के साथ की बैठक

लखनऊ, जन सामना। मेसर्स के.आर.बी.एल. लि0 हेतु जनपद गौतमबुद्ध नगर में स्थित ग्राम अच्छेजा एवं छपरौला का विनिमय किये जाने सम्बन्धी प्रकरण पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, राजस्व, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रकरण का नियमानुसार एवं शीघ्र निस्तारण करने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी,,ग्रेटर नोएडा को निर्देशित किया गया।ग्राम अच्छेजा की सार्वजनिक श्रेणी के कुल 14 गाटे/रकबा 0.6846 हे0 के सापेक्ष संस्था के 02 गाटा क्षेत्रफल 0.6846 हे0 तथा ग्राम छपरौला के सार्वजनिक श्रेणी के कुल 04 गाटा क्षेत्रफल 0.0775 हे0 के सापेक्ष संस्था के 01 गाटा, क्षेत्रफल 0.0775 हे0 से विनिमय किया जाना प्रस्तावित किया गया है।