हाथरस, जन सामना। शहर के लाल वाला पेच निवासी वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर भूमाफियाओं द्वारा उन्हें डरा धमकाकर भूमि पर अवैध कब्जा व जानमाल व संपत्ति की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई गई है।समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भूमाफिया गैंग के सदस्यों के रूतवा व गुंडागर्दी की वजह से जनता में भय है और सरकार की कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनका जर्जर पुराना मकान व खुली भूमि लगभग 15 सौ वर्गगज है। जिसके वह मालिक व काबिज हैं। जिसकी बाजार कीमत करोड़ रूपये है। जबकि लाल वाला पेच की हजारों वर्ग गज भूमि है, जिसकी भी कीमत करोड़ों रूपये है और उस पर भूमाफिया गैंग के लोग सक्रिय हैं और इन लोगों ने मिलकर जालसाजी व षड्यंत्र करके तथा झूठे मुकदमे दर्ज करा कर जमीन को हड़प करके कौड़ियों के भाव में बैनामा करवा लिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन लोगों के विरुद्ध जांच टीम गठित कर गोपनीय जांच कराकर कार्यवाही की जाए और उनकी व उनके परिवार की जानमाल व संपत्ति की सुरक्षा की जाए।
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल ने सम्पत्ति व परिवार की सुरक्षा की सीएम से लगाई गुहार