Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिस्ट्रीशीटर तमंचे के साथ गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर तमंचे के साथ गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली सासनी प्रभारी गौरव सक्सेना अपराधियों के प्रति काफी सख्त नजर आ रहे हैं, वे अपराधियों को खुली चुनौती देकर लगातार सलाखों के पीछे भेज रहे है। जिससे अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है। अपराधियों को हौसले भी पस्त होते नजर आ रहे है। कोतवाली पुलिस ने गांव ऊतरा निवासी शातिर हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ ओमा को मय तमंचा के गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शातिर ओमा को जेल भेजा है।एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा सासनी के क्षेत्र नानऊ रोड स्थित किला तिराहा टेंपो स्टेंड की ओर अपने हमराह हेड कांस्टेबिल विनोद कुमार तथा कांस्टेबिल हिमांश और एसएसआई कृतपाल सिंह के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि शातिर बदमाश मय तमंचा के किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खडा है। पुलिस ने सूचना का गंभीरता से लेते हुए किला तिराहे की ओर पहुंचे तो तमंचाधारी बदमाश सामने से बाइक पर आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने भी पीछा कर भाग रहे बदमाश को दबोच लिया ओर कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर अदद तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो शातिर बाइके कागज भी नहीं दिखा सका। पुलिस ने बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया। पुलिस ने शातिर से एक बोरा चोरी किया हुआ बाजरा भी बरामद किया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम ओमप्रकाश उर्फ ओमा पंडित पुत्र नेत्रपाल निवासी ऊतरा बताया। पुलिस ने बताया कि ओमा के खिलाफ पूर्व में थाना सासनी में गुण्डा एक्ट सहित करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर ओमा को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा है।