Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नारी मिशन शक्ति पर समूहों को बैनर दिखा कर प्रेरणा देती मुख्यविकास अधिकारी

नारी मिशन शक्ति पर समूहों को बैनर दिखा कर प्रेरणा देती मुख्यविकास अधिकारी

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नारी मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड मैथा कार्यलय में किया गया वही मुख्यविकास अधिकारी महोदया ने पहुंच स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी देख महिलाओ का उत्साह वर्धन कर उनको सरकार की योजनाओं में प्राथिमकता देकर स्वालम्बी बनाने का कार्य किया जाएगा । नारी शक्ति मिशन पर सभी को शपथ दिलाई गई कि नारी का सम्मान ही हमारी प्रथम कर्तव्य है ।वही सामुदायिक शौचालय के शेष कार्य को जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए । मैथा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मैथा में ग्रामीण आजिविका मिशन के अंतर्गत नारी शक्ति मिशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यविकास अधिकारी सौम्या पाण्डे ने नारियों को स्वालंबी बनने के लिए प्रेरित करते हुए स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देख सहायता समूह की प्रशंसा की । वही उनको श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र दिया । साथ ही सभी स्वंय सहायता समूह को अच्छे कार्य करने की सलाह देते हुए बताया मन के हारे हार ए मन के जीते जीत का श्लोक कहते हुए कहा कि खुद को कमजोर न समझे और आगे बढे साथ ही महिलाओं को अपने हुनर ओर काबिलियत की दम पर अपने पैरों पर खड़े होकर अपने आने वाले कल को सुधार सकती है । सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करे जिससे कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता हैं । वही बीडीओ को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी का कार्यक्रम एक हफ्ते में करके बेहतरीन स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी लगाई जाए साथ ही प्रशस्ति पत्र की भी व्यवस्था की जाए । वही सचिव एवं प्रधानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समुदायिक शौचालय के शेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा लें । बीडीओ सच्चिदानन्द ने बताया कि ड्राई राशन वितरण में समूह बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है अधिकतर ग्राम पंचायतों में राशन वितरण का कार्य शुरू करा दिया गया है वही तीन ग्राम पंचायतो ककर मऊ, कडरी, नौबस्ता में स्वंय सहायता समूह को कोटे का चयन किया गया है । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे, उपायुक्त स्वता रोजगार हरिश्चन्द्र, एडीओ हरिओम सक्सेना, सचिव प्रमीला अग्निहोत्री, अखिलेश कुशवाहा, प्रधान संघ अध्यक्ष जनार्दन, रिंकू सिंह भदौरिया, अल्का शुक्ला, अजीत पाल, रोहित सिह, अमर, संजय सविता, रामजी मिश्रा, प्रधान पति कमलेश शुक्ला, प्रधानपति राम नरेश आदि लोग मौजूद रहे ।