कानपुर, जन सामना। दीपावली के अवसर पर लोगों द्वारा पुराने गणेश लक्ष्मी को सड़कों पर फेंकने रखने के संबंध में जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा के प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित ने कहा कि लोग गणेश लक्ष्मी जी से धन वैभव की कामना करते हैं लेकिन मैं गणेश लक्ष्मी के पूजन करने के हमें पुराने गणेश लक्ष्मी को सड़कों पर फेंक देते हैं जो उचित नहीं है सुजी्त चंदेल संदीप मिश्रा शंभू नाथ मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वह कृतिम तालाबों में ही गणेश लक्ष्मी का विसर्जन करें। अरविंद त्रिपाठी रवि कांत शुक्ला संदीप बाजपेई ने बताया कि अटल घाट से लेकर सिद्धनाथ घाट के बीच में 11 स्थानों पर कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं सभी को उसी में विसर्जन करना चाहिए ठाकुर शैली सिंह चौहान ने घर घर जाकर महिलाओं को जागृत किया की महिलाएं पूजन के समय पुराने गणेश लक्ष्मी पूजन सामग्री को एक जगह एकत्र करके उसे उचित सम्मान के साथ विसर्जित करें पूजा तिवारी संजय तिवारी ने प्रतिदिन स्नान करने वाले लोगों को जागरूक किया कि वह धर्म की रक्षा के लिए काम करें कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह चौहान लवली सक्सेना ने किया। प्रमुख रूप से विवेक मोदी, विकास दीक्षित, अनूप चौधरी, कल्लू सिंह, मनीषबाजपेयी, अनुराग तिवारी, शैलेश दिक्षित, मोहन दीक्षित, निखिल निषाद, संजीव गुप्ता, प्रतिभा मिश्रा, प्रेमलता तिवारी, रेनू अवस्थी, रेनू मिश्रा, पल्लवी बजाज, शुभम वर्मा, पल्लवी सिन्हा आदि लोग थे।